नामर्दी एक गम्भीर रोग। अब नामर्दी को कर सकते हैं बाय-बाय
नामर्दी आज के समय में एक गम्भीर रोग के रूप में उजागर हुआ है। कुछ समय पहले तक यह गुप्त रूप से किसी-किसी पुरूष में पाई जाती थी। अब हमारी जीवनशैली के बदलाव में बहुत सारी विकृतियां आ गई। हमने प्राकृतिक खान पान को छोड़ स्वाद के लिए बनावटी भोजन को लेना शुरू कर दिया जिससे हमारे शरीर को पौष्टिकता मिलनी बंद हो गई और हम शरीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होते चले गए। इसी कमजोरी का सबसे बुरा प्रभाव हमारी सैक्सुअल लाईफ पर पड़ा और बहुत से पुरूष नामर्दी का शिकार बन गए। संभोग में शत-प्रतिशत असमर्थ होना ही नामर्दी कहा जा सकता है। मैथुन न कर पाना नपुसंकता का मुख्य लक्षण है। अब आपको नामर्दी से शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। कुछ कुदरती नपुसंकता को छोड़कर इसका इलाज संभव है। इस पर आपको मानसिक रूप से भी तैयार होना पड़ेगा और विशेषज्ञों से भी अपनी इस स्थिति को बताना पड़ेगा। आपके शहर पानीपत में अमन क्लीनिक में इसका उपचार आयुर्वेदिक औषधियों से किया जाता है। आप भी इन औषधियों से अपनी नामर्दी से निजात पा सकते हैं। आपकी हर जानकारी यहां गापनीय रखी जाती है। रोगी की संतुष्टि ही अमन क्लीनिक का उद्देश्य है।